पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह गांव में शुक्रवार की शाम वन विभाग द्वारा शिविर लगा कर लोगों के बीच सोलर लाइट व चूल्हा का वितरण किया गया. पंचायत के मुखिया कंचन देवी द्वारा सोलर लाइट व चूल्हा का वितरण किया गया. इस मौके पर वनपाल रोहित कुमार यादव ने कहा कि शिविर में आये लोगों को वनों की सुरक्षा, पेड़ों की कटाई नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया. पेड़ों की कटाई से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी गयी. इस मौके पर लोगों ने वनों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर वनरक्षी संजय कुमार, तरुण कुमार के अलावा पूर्व मुखिया मेघन दांगी, तारकेश्वर राणा, नरेश प्रसाद,विश्वजीत दांगी, रमेश ठाकुर कृष्णा दांगी समेत कई कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है