चतरा. लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया है. उनका मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने किया है. श्री सिंह को पार्टी के प्रति नि:स्वार्थ भाव से समर्पित व लगन की भावना को देखते हुए यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रदेश सचिव बनने पर श्री सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष व चतरा विधायक जनार्दन पासवान के प्रति आभार प्रकट किया है. श्री सिंह को प्रदेश महासचिव डॉ वासदेव पासवान, हजारीबाग जिलाध्यक्ष अरूण पासवान, बोकारो के सूरज पासवान, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष बेलाल खान, गढ़वा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के अलावा कई लोगो ने बधाई दी है.
सीसीएल ने गरीबो के बीच किया कंबलों का वितरण
इटखोरी. सीसीएल की ओर से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मां भद्रकाली मंदिर परिसर में शिविर आयोजित कर सभी को कंबल दिया गया. मालूम हो कि सीसीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष कंबल वितरण किया जाता है. मौके पर सीसीएल के सीएमडी की पत्नी प्रीति सिंह, महाप्रबंधक कल्याण प्रसाद, सीमा प्रसाद, पीयूष कुमार नोडल अधिकारी (सीएसआर) हजारीबाग, सामाजिक कार्यकर्ता पवन शर्मा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

