मयूरहंड. फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार की देर शाम शालेय व खैरा गांव में संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां लोगों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी गयी. साथ ही ग्रामीणों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया. किट में गमला, तौलिया, मग, डिटॉल व साबुन था. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मलेरिया पर्यवेक्षक सुमंत कुमार पांडेय, लैब टेक्नीशियन शंभु रंजन कुमार, सीएचओ अनिमा कच्छप, एएनएम विनीता कुमारी, एमपीडब्ल्यू धीरज कुमार, अभिनव कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है