25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मैट्रिक में 490 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना सक्षम

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है

चतरा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा का छात्र सक्षम कुमार 490 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना. साथ ही राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इसी स्कूल के रिशु राज ने 482 अंक प्राप्त कर दूसरा, जनता हाई स्कूल पत्थलगड्डा के मनीदीप राज ने 481 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. नाजरेथ विद्या निकेतन चतरा की अर्चना कुमारी ने 480 अंक के साथ चौथा, एसएस हाई स्कूल प्रतापपुर के अजय कुमार ने 477 अंक के पांचवा, एसएस हाई स्कूल पांडेयपुरा के अमन कुमार व अपग्रेड हाई स्कूल तुलबुल के दीपक कुमार ने 475 अंक प्राप्त कर छठा, इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा के सत्यम कुमार व सुमित कुमार केसरी ने 474 अंक के साथ सातवां व बीके हाई स्कूल कान्हाचट्टी के निखिल कुमार ने 473 अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है. इस तरह अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता ने बच्चों को मिठाई खिला कर खुशी जतायी.

आइएएस बनना चाहता है सक्षम

इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा के छात्र सक्षम वर्मा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना. साथ ही राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. सक्षम को 490 अंक प्राप्त हुए हैं. वह शहर से सटे बाइपास रोड स्थित दुबे लॉज का निवासी है. सक्षम ने सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षक राकेश, सुनील, पंकज व अन्य को दिया है. कहा कि आगे की पढ़ाई कर आइएएस बनना चाहता है. सक्षम के पिता अरविंद कुमार वर्मा व माता संगीता वर्मा ने बेटा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसने अपनी मेहनत व लगन के दम पर इतना अंक प्राप्त किया है. इसमें उनके शिक्षको का अहम योगदान रहा है. सक्षम के पिता की मोटर पंप की दुकान हैं. सक्षम ने हिंदी ए में 98 अंक, इंग्लिश में 97 अंक, मैथ में 100 अंक, साइंस में 99 व सोशल साइंस में 96 अंक प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें