चतरा. राजद का जिला स्तरीय कार्यकर्ता समागम सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी को होटल सेलिब्रेशन में किया जायेगा. जिसमें राज्य के मंत्री संजय प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, राजद प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, चतरा संसदीय सीट के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह, सुनील साहू, रंजन यादव, अनिता यादव शामिल होंगे. यह जानकारी राज्य के पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद भोगता ने गुरुवार को होटल सेलिब्रेशन में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें जिले भर के काफी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नागपुरी के जाने माने कलाकार शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, महरू यादव, अतिक मंसूरी, लालू यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

