मयूरहंड. मयूरहंड स्थित स्वामी विवेकानंद प्लस टू विद्यालय के समीप शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा का उदघाटन सांसद कालीचरण सिंह व पीएनबी बोकारो मंडल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि बैंक से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. बोकारो मंडल प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंक सरकार के हर योजनाओं के साथ बीमा का लाभ, लोन, जमा, निकासी में हर सुविधा ग्राहकों को समय पर मुहैया प्रदान करेगा. एटीएम में ग्राहक रुपये जमा करने के साथ निकासी भी कर सकेंगे. मौके पर चीफ मैनेजर संजय सुमन, शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, उप-शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, प्रमुख मिक्की देवी, मुखिया मृदुला देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुमार नायक, आजसू केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सत्येंद्र जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, सुधीर यादव, मुकेश मेहता, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, सीमेंट व्यापारी विभूतिनाथ सिंह, रंधीर सिंह, सीआरपी नीतू कुमारी, निशु कुमारी, एडब्लू शोभा कुमारी, आदित्य सिंह, आजसू प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र मेहता, बरही शाखा प्रबंधक राज कुमार, चौपारण शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

