12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमा गांव में 20 लाख की संपत्ति की चोरी

घर बंद था और महिला अपने बच्चो के पास गयी थी

: घर बंद था और महिला अपने बच्चो के पास गयी थी : चोरों ने दूसरे के घर में भी किया था चोरी का प्रयास लावालौंग. थाना क्षेत्र की कटिया पंचायत स्थित करमा गांव में सोमवार की एक घर में चोरी हो गयी. चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया और घर में रखे जेवरात, नकद और बर्तन समेत करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति उठा ले गये. इस संबंध में पीड़िता बसंती देवी के छोटे पुत्र वीरेंद्र यादव ने बताया कि वे चतरा में रहते हैं और उनकी मां वहीं गयी हुई थीं. गांव स्थित पुराना मकान बंद था. इसी का चोरों ने फायदा उठाया. सोने-चांदी के जेवरात, जिसमें गले की हंसुली, कंगन, बालियां व 12 हजार नकद की चोरी कर ली. करीब डेढ़ किलो चांदी व लगभग 150 ग्राम सोने के जेवरात की चोरी हुई है. इसके अलावा पीतल के बर्तन सहित कई सामान उठा ले गये. चोरों ने गांव के ही बिंदु यादव के घर का भी ताला तोड़ा. इसके बाद मुरारी यादव के घर जाकर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी. आवाज सुनकर घर के लोग जाग गये और शोर मचाने लगे. शोर सुन कर जब ग्रामीण पहुंचने लगे, तो सभी चोर भाग निकले. पारामातु गांव निवासी महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने बताया कि रात करीब आठ बजे चार युवक उनके घर में घुस आये, उनका पुत्र घर में था, जिसने शोर मचाना शुरू किया, तो एक युवक ने कुदाल से उस पर वार कर दिया. किसी तरह बेटे को खींचकर बचाया गया. शोर मचाने पर चारों भाग निकले. समाचार लिखे जाने तक बसंती देवी ने थाना में मामला दर्ज नहीं कराया है. वहीं प्रतिमा देवी ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel