11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: डीसी

उपायुक्त कीर्तिश्री जी शनिवार को लावालौंग पहुंचीं और प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की.

लावालौंग. उपायुक्त कीर्तिश्री जी शनिवार को लावालौंग पहुंचीं और प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की. डीसी ने प्रखंड में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने जनता दरबार भी लगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. लमटा मुखिया अमित चौबे ने लमटा-लावालौंग पथ डेढ़ किमी मरम्मत की मांग की. उपायुक्त ने आरइओ के कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण का निर्देश दिया. मुखिया ने भूमिहीनों का आवास नहीं बनने की समस्या से अवगत कराया. कहा: वन भूमि में रहने के कारण आवास नहीं बन रहा है. इस पर उपायुक्त ने बीडीओ को जांच कर आवास का निर्माण का निर्देश दिया. लावालौंग-पांकी पथ की चर्चा की गयी. लोगो ने बिजली व सड़क की समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में आयी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. बैठक के पूर्व उपायुक्त लमटा गांव पहुंची, जहां कृषि विभाग द्वारा ड्रिप इरिगेशन से खेती कर रहे किसानों से मिलीं. खेतों में जाकर फसलों को देखी. किसानों ने उपायुक्त से फुड प्रोसेसिंग प्लांट व कोल्ड स्टोरेज की मांग की. इसके बाद हेड़ुम पहुंच मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया. पांच-छह एकड़ में लगे आम बागवानी, टीसीबी, डोभा व अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, एसी अरविंद कुमार, डीपीआरओ शकील अहमद, बीडीओ विपिन कुमार, सीओ सुमित झा, बीपीओ राजेश कुमार, प्रमुख मनीषा कुमार, उप प्रमुख महमूद खान, मुखिया राजेश साव, नेमन भारती, संतोष राम, दहनी देवी, मिसी देवी समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel