चतरा. जिले के किसान हल-बैल छोड़ कर आधुनिक यंत्रों से खेती कर रहे हैं, जिससे किसानों को समय की बचत हो रही है. साथ ही आर्थिक लाभ हो रहा है. बरसात आने के पूर्व किसान खेतों के जुताई कार्य में जुट गये है. किसान खेतों की जुताई आधुनिक यंत्र पावर टीलर से कर रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक खेतों के जुताई कार्य में जुटे हैं. खरीफ फसल के लिए खेत तैयार कर रहे हैं. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह गांव के किसान मुनेश्वर दांगी ने बताया कि 42 हजार में पावर टीलर खरीदा. पावर टीलर से खेत की जुताई कर रहे हैं. हल-बैल के झंझट से मुक्ति मिली है. किशोरी दांगी ने कहा कि 62 हजार में पावर टीलर खरीदा. इसी से एक साल से खेती कर रहे है. दस मिनट में एक कट्ठा खेत की जुताई कर लेेते हैं. आधा लीटर पेट्रोल की खपत होती है. इस तरह समय व आर्थिक बचत होता है. गांव के कई किसान पावर टीलर से खेती कर रहे हैं. पत्थलगड्डा के अलावा गिद्धौर, सिमरिया, टंडवा समेत अन्य प्रखंडों के भी किसान आधुनिक यंत्रों से खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है