17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

च..प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 22 जून को

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 22 जून को विकास भवन स्थित डीएमएफटी (डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल) हॉल में आयोजित किया गया है.

फोटो- प्रतिभा सम्मान समारोह का लोगो लगा दीजिएगा चतरा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 22 जून को विकास भवन स्थित डीएमएफटी (डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल) हॉल में आयोजित किया गया है. जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में जैक 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत व सीबीएसई से 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश समेत अन्य अतिथि मेधावी छात्र-छात्राओ को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं 22 जून को सुबह दस बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा. समारोह से संबंधित अधिक जानकारी व नाम इंट्री कराने के लिए 7277101403, 7903747907, 9431168144, 9470562200 पर संपर्क करें. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं अगर समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे, उसके अभिभावक समारोह में शामिल होकर सम्मान पा सकते है. ये होंगे सम्मानित जैक इंटर कला जिला टॉप-10 प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर की मधु कुमारी, झारखंड बालिका आवासीय मयूरहंड की सुहानी कुमारी, प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर की काजल कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी मयूरहंड की माया कुमारी, प्लस टू जनता उवि पत्थलगड्डा की अलमस कुदसिया, उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी की पूजा कुमारी, आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा की भावना कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उवि सोकी की प्रीति कुमारी, सीमा कुमारी, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी की अर्पणा कुमारी, अपग्रेड प्लस टू उवि नावाडीह पत्थलगड्डा के प्रीति कुमारी, हाई स्कूल बचरा टंडवा के मोनू कुमार, प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर के राज कुमार प्रजापति शामिल है. जैक इंटर साइंस जिला टॉप-10 रामनारायण प्लस टू हाई स्कूल हंटरगंज की स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, प्लस टू गंगा स्मारक उवि गिद्धौर के औचित्य कुमार, केबी हाई स्कूल इटखोरी की गुड़िया रानी, रामनारायण प्लस टू उवि हंटरगंज की अंबिका कुमारी, केबी हाई स्कूल इटखोरी की अराधना कुमारी, प्लस टू उवि प्रतापपुर के मोनू कुमार, रामनारायण प्लस टू उवि हंटरगंज की स्वेती कुमारी, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी की रिया कुमार, एसएस प्लस टू उवि सिमरिया की निशु प्रिया, अपग्रेड प्लस टू उवि कौरा प्रतापपुर के रवि राज शामिल है. जैक इंटर कॉमर्स जिला टॉप-10 उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज चतरा के प्रिंस कुमार यादव, अंजुम परवीन, आरएनएस इंटर कॉलेज हंटरगंज की पम्मी कुमारी, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज चतरा की खुशी कुमारी, अभिक्षेक कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इटखोरी की मानशी कुमारी, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के अमर कुमार, राहुल कुमार, केबी हाई स्कूल इटखोरी की महिमा सिंह, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी के सुधांशु पाठक, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के यशांक कुमार, आरएनएस इंटर कॉलेज हंटरगंज के अस्पर्श राज अग्रवाल शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel