गिद्धौर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. इसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. यहां छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. साथ ही 18 वर्ष से पहले शादी नहीं करने व बिना दहेज के विवाह करने की शपथ दिलायी गयी. मुखिया निर्मला देवी ने लड़कियों के सामने आनेवाली कठिनाइयों, उनके अधिकार व सशक्तीकरण पर अपनी बातें रखीं. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दांगी, वार्ड सदस्य रामदेव यादव, पिरामल फाउंडेशन के अंजू कुमारी, विवेकानंद तिवारी, पंकज कुमार राणा, दीपेश्वर यादव समेत अन्य उपस्थित थे. इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय में पेंटिंग व स्केचिंग समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

