सिमरिया. सिमरिया इंटर कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की रश्मि दुबे, राष्ट्रीय यक्ष्मा कार्यक्रम के संजय कुमार व प्राचार्य कन्हैया मिस्त्री उपस्थित थे. यहां छात्र-छात्राओं को तंबाकू के सेवन से होनेवाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों व स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू से होनेवाले घातक प्रभावों जैसे ओरल, कैंसर, फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां व ह्रदय रोग आदि की जानकारी दी. वहीं तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. क्विज में प्रथम रवि कुमार राणा, द्वितीय निशु कुमारी व तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी को मिला. यहां प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जयप्रकाश सिंह, प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार राणा सहित शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

