टंडवा. प्राइवेट बैंक सृष्टि सौभाग्य निधि लिमिटेड द्वारा बांटे गये ऋण ग्राहकों द्वारा वापस नही किया जा रहा है, जिससे बैंक में ग्राहकों की जमा पूंजी वापस नही हो पा रही है. उक्त बैंक के 108 ग्राहकों के बीच बांटे गये 80 लाख लोन वापस दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को कंपनी के डायरेक्टर रंजीत नायक समेत दो लोग आमरण अनशन पर बैठ गये. अनशन बाजारटांड़ के दुर्गा मंडप में दिया है. जानकारी के अनुसार, उक्त निजी बैंक द्वारा रोजगार सृजन को लेकर टंडवा, केरेडारी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के 108 ग्राहकों के बीच लगभग 80 लाख के लोन बांटे गये हैं. कंपनी के डायरेक्टर व कामता के इसराइल मियां अनशन पर बैठ गये हैँ. डायरेक्टर ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर ग्राहकों के पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहे हैं. अनशनकारियों का कहना है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक अनशन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

