मंत्रणा़ अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा : एसएनसीयू केंद्र, एक्सरे व लेबर रूम को विकसित करने पर जोर चतरा. सदर अस्पताल परिसर स्थित उपाधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन जिला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ममता कुमारी ने की. बैठक में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अस्पताल के सभी वार्डों में रूम हीटर लगाने का निर्णय लिया गया. एसएनसीयू केंद्र, एक्सरे व लेबर रूम को विकसित करने पर चर्चा की गयी. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों को गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल में खराब पड़े जीवन उपयोगी उपकरणों की मरम्मत कराने, परिवार नियोजन कक्ष, ड्रामा सेंटर समेत अन्य केंद्रों को सुचारू रूप से चालू रखने पर चर्चा की गयी. इस दौरान एसडीओ जहुर आलम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. भवन प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न भवनों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर ली गयी अवैध राशि के मामले की जांच की. इस दौरान उन्होंने कई कर्मियों से पूछताछ की. एसडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मौके पर जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, रेडक्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

