मुख्य बातें
Bihar News: गोपालगंज, संजय कुमार अभय. बिहार के गोपालगंज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दूसरे राज्यों के अवैध तरीके से रह रहे लोगों, अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने की तैयारी में बिहार पुलिस है. थानों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहर से आये लोगों, संदिग्ध व्यक्तियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी विस्तृत सूची तैयार करें. उनका सत्यापन सुनिश्चित करें. क्रॉस चेक करने के बाद कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है. इस तरह के मामले की जांच-पड़ताल भी थाना स्तर पर शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण इलाकों में चौकीदार को लगाया जा रहा है. अमूमन जिले में हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में हैं.
क्या है योजना
- वैध प्रवासियों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार
- दूसरे राज्यों के लोगों की तैयार होगी सूची
- फेरी वालों की भी बनायी जा रही सूची
- शहर में युवतियों से पूछताछ करती पुलिस.
पुलिस मुख्यालय ने दिया है सत्यापन करने का आदेश
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि थाना स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जाये. इस अभियान के तहत, प्रत्येक थाना क्षेत्र में दूसरे राज्यों के कितने लोग किराये पर या अन्य कारणों से रह रहे हैं, इसकी एक व्यापक सूची बनायी जायेगी. इसमें व्यक्ति का पूरा नाम, वर्तमान एवं स्थायी पता, वह किस राज्य से आया है, यहां रहने का कारण जैसे नौकरी, व्यवसाय, शिक्षा आदि, मान्य पहचान पत्र का सत्यापन करना शामिल है. थाना प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यह सूची जल्द से जल्द तैयार हो जाये और इसको नियमित रूप से अपडेट कराएं.
सुरक्षा को ले किरायेदारों का सत्यापन जरूरी
सुरक्षा रणनीति में किरायेदारों का सत्यापन भी शामिल है. अक्सर यह देखा गया है कि अपराधी या अवैध प्रवासी पहचान छिपाकर किराये के मकानों में शरण ले लेते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने मकान मालिकों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किये है. मकान मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी नए किरायेदार को रखने से पहले अनिवार्य रूप से उसकी पूरी जानकारी संबंधित थाने में जमा कराएं.
संदिग्ध लोगों की अलग से तैयार होगी सूची
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सक्रिय रहने वाले ऐसे लोगों की भी अलग से एक संदिग्ध सूची तैयार करने का आदेश दिया है. इसमें वे लोग शामिल होंगे जिनका पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है या जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पायी जाती हैं. स्थानीय थाना स्तर पर्याप्त सूचना इकट्ठा करने मामले में पुलिस मुख्यालय से इसकी सीधी मॉनीटरिंग की जा रही है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

