Shrikhand Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसा टेस्टी श्रीखंड, बिना देर किए नोट करें रेसिपी

Easy Method of Shrikhand Recipe (Image - Gemini)
Shrikhand Recipe: एक स्पेशल मिठाई श्रीखंड जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. घर पर आने वाले मेहमान भी इसे खाकर तारीफ करेंगे. इसे बनाने का तरीका जानते हैं.
Shrikhand Recipe: मिठाई के शौकीन लोगों को रोजाना तरह तरह की मिठाई खाने का दिल करता है. इसकी वजह है कि हर दिन एक ही मिठाई खाकर बोरियत फील होती है. अगर आप भी इसी कैटेगरी में आते हैं, जिसे मिठाई की नई वैरायटी चाहिए. आज हम आपको गुजरात और महाराष्ट्र का लोकप्रिय डेजर्ट श्रीखंड बनाने की रेसिपी बताते हैं. इसे आप घर पर बना सकते हैं. इस स्वादिष्ट मिठाई को आप मेहमानों को खिलाकर उनसे वाहवाही भी लूट सकते हैं. चलिए बिना देर किए जानते हैं बाजार जैसा श्रीखंड बनाने की आसान विधि क्या है.
श्रीखंड बनाने की सामग्री
- बिना पानी वाला दही
- पिसी हुई चीनी
- इलायची पाउडर
- जायफल
श्रीखंड बनाने की विधि
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बिना पानी वाला बढ़िया सा दही डालें.
- अब आप इस दही को अच्छे से फेंट लें.
- इसके बाद इसमें एक कप चीनी पाउडर डाल लें.
- फिर आप इसमें आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर भी डाल लें.
- साथ ही इसमें एक चुटकी जायफल पाउडर भी डालें.
- इन सभी चीजों को कुछ देर तक अच्छे से मिलाते रहें.
- सारी चीजों को अच्छे से मिल जाने के बाद इसे आप फ्रिज कर दें.
- फ्रिज में इसे पांच से छह घंटे तक रखें.
- इसके बाद आप श्रीखंड को छोटे कप या बॉल में डालकर सर्व कर दें.
- आप चाहें तो इसके ऊपर काजू, पिस्ता समेत अपनी पसंद का कोई ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Khajur Burfi: मीठा खाने के हैं शौकीन, तो कुछ मिनटों में घर पर ही बना लें खजूर की बर्फी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




