चतरा. शहर के गंदौरी मंदिर स्थित पानी टंकी के समीप एक सरकारी क्वार्टर में सोमवार की रात पुलिस कर्मी व झामुमो नेता के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कुछ पुलिस पदाधिकारी, कर्मी व झामुमो नेता एक साथ बैठे हुए थे. इस बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. दोनों ओर से ईंट व पत्थर चलना शुरू हो गया. घटनास्थल पर आसपास के लोग इक्ठ्ठा हुए. लोगों ने बताया कि पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामला को शांत कराया. इसके बाद जेएमएम नेता को हिरासत में लेते हुए थाना ले गयी. जहां रातभर रखने के बाद सुबह पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व उक्त सभी एक साथ बैठे थे, जिसमें जेएमएम नेता का चैन व अंगूठी खो गया था. झामुमो नेता ने पुलिस कर्मी पर अंगूठी व चैन छुपाने का आरोप लगाया, इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. थाना प्रभारी ने कहा कि झामुमो नेता से पीआर बाउंड करा कर छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है