10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

38816 पेंशनधारियों को तीन माह से नहीं मिल रही हैं पेंशन, ठंड में लाभुक परेशान

जिले में केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को तीन माह से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है.

पेंशन पर ही आश्रित हू साहब, हर माह पेंशन राशि भुगतान करा दीजिये… चतरा. जिले में केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को तीन माह से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है. जिससे वृद्ध, दिव्यांग व विधवा महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. ठंड के मौसम में पेंशन की राशि नहीं मिलने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. अधिकतर लाभुक पेंशन की राशि पर ही आश्रित है, लेकिन नियमित पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं. जिले में केंद्र प्रायोजित पेंशनधारियों की संख्या 38 हजार 816 है. जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 27291 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 10100 व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 1425 लाभुक शामिल है. उक्त पेंशनधारियों को अक्तूबर से दिसंबर माह तक का पेंशन भुगतान नहीं हुआ है. पेंशन की राशि नहीं मिलने से लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे है. रोजमर्रा की जरूरतें, दवा व अन्य सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. हर रोज बैंक जाकर पासबुक अपडेट करा रहे हैं, लेकिन राशि नहीं आने की बात सुन कर मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं. जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय व प्रखंड कार्यालयों में पहुंच कर पेंशन नहीं आने के कारण की जानकारी ले रहे हैं. दिव्यांग मो शफीक ने कहा कि पेंशन की राशि पर ही आश्रित हूं, लेकिन हर माह पेंशन नहीं मिल पाती है. तीन-चार माह के अंतराल में पेंशन राशि मिलती है. सुरेश कुमार ने कहा कि पेंशन की राशि की आस लगा कर बैंक में जाते हैं,लेकिन पैसा नहीं आने की बात सुन कर मायूस वापस लौटना पड़ रहा है. पेंशनधारियों ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को नियमित रूप से 2500 रुपया आ रहा है, लेकिन पेंशन की राशि नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है. पेंशनधारियों ने नियमित रूप से पेंशन भुगतान कराने की मांग की. प्रभारी निदेशक ने कहा जिला सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सुकरमणि लिंडा ने कहा कि अक्तूबर माह का आवंटन प्राप्त हो गया है. भुगतान को लेकर प्रक्रिया चल रहा है. बहुत जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. नवंबर-दिसंबर माह का आवंटन आते ही भुगतान किया जायेगा. मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के एक लाख 12500 लाभुकों को दिसंबर माह तक पेंशन की राशि भुगतान कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel