प्रतापपुर. थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाना में आवेदन देकर हुमाजांग पंचायत समिति सदस्य अमरेश भारती पर मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि अपना पटरा मांगने उसके घर गयी थी. इस दौरान पंसस व उनकी पत्नी ने बाल पकड़ कर मारपीट की. साथ ही अभद्र व्यवहार किया, जिससे उसके कपड़े फट गये. महिला ने थाना प्रभारी से कार्रवाई करने की मांग की. प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 69/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

