12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

च..सदर अस्पताल में खुला पलाश आजीविका दीदी कैफे

सदर अस्पताल में बुधवार को जेएसएलपीएस के पलाश आजीविका दीदी कैफे का उदघाटन किया गया.

18 सीएच 8- उदघाटन करते सांसद, डीसी. चतरा. सदर अस्पताल में बुधवार को जेएसएलपीएस के पलाश आजीविका दीदी कैफे का उदघाटन किया गया. उदघाटन सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे. कैफे में अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज, उसके परिजन व अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को सुगमता पूर्वक उचित मूल्य में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. कैफे का संचालन डाढ़ा आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा किया जायेगा. उदघाटन के बाद उपायुक्त ने 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक नवनिर्माणाधीन भवन के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकेंड फ्लोर समेत अन्य क्षेत्रो का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. मौके पर सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, सीएस डॉ0 दिनेश कुमार, डीएस डॉ0 मनीष लाल, जेएसएलपीएस के डीपीएम गौरव जायसवाल समेत कई उपस्थित थे. च..160 लोगो का बनाया गया आयुष्मान कार्ड 18 सीएच 19- शिविर में उपस्थित लोग. सिमरिया. प्रखंड के बगरा व जांगी पंचायत भवन में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने दोनों पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया. शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाया गया. शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने , स्वास्थ्य जांच, राशन कार्ड बनाने , राशन कार्ड में संशोधन का कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया. शिविर में 90 लोगों की एनिमिया जांच व 160 कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. बीडीओ ने सभी डीलरों को अपने कार्डधारियों का शत प्रतिशत कार्ड बनाने का निर्देश दिया. शिविर में स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत कर्मी, प्रज्ञा केंद्र संचालक डीलर व राशन कार्डधारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel