इटखोरी. प्रखंड के धान अधिप्राप्ति केंद्र तक किसानों का धान पहुंचने लगा है. किसान ट्रैक्टर ट्राॅलियों व अन्य वाहनों में धान लोड कर बिक्री के लिए केंद्र पहुंच रहे हैं. सुबह होते ही अधिप्राप्ति केंद्र में धान लेकर किसान पहुंच जाते हैं. किसान काफी खुश हैं. मालूम हो कि प्रखंड में चार स्थानों धनखेरी, मलकपुर, परसौनी पैक्स व जेएसएलपीएस द्वारा धान क्रय किया जा रहा है. किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मूल्य दिया जा रहा है.
शालेय व अमझर में धान अधिप्राप्त केंद्र का शुभारंभ
मयूरहंड. प्रखंड के शालेय व अमझर स्थित पैक्स कार्यालय में धान अधिप्राप्ति केंद्र खुला. केंद्र का उदघाटन बीडीओ मनीष कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से किसानों को धान विक्रय करने में सहूलियत होगी. किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी. मौके पर जिप सदस्य देवेंद्र प्रसाद, पंसस रामटहल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, जेएमएम प्रखंड सचिव रविश सिंह, एमओ संतीश मिश्रा, प्रभारी जीपीएस चंदन कुमार राम, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, पूर्व मुखिया भोला प्रसाद सिंह, समाजसेवी संजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, बोधि सिंह, जयप्रकाश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

