चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को कक्षा दशम के छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन व आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की गयी. शैक्षणिक प्रभारी सुनील सिंह, अयोध्या सिंह ने कहा कि विद्यालय को समाज से जोड़ने के लिए अभिभावक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. इस दौरान अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर डॉ उदय कुमार पांडेय, अमित कुमार, गोल्डेन गौरव, वसुंधरा तनवी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

