लावालौंग. थाना क्षेत्र के लमटा पंचायत स्थित आतमपुर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. इस घटना में नवीन प्रसाद साहू व उसकी पत्नी सुप्रिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. मारपीट का आरोप गांव के ही अजय रविदास, उसकी पत्नी गुड़िया देवी समेत दस लोगों पर लगा है. कहा कि सभी ने लाठी, टांगी व लोहे की पाइप से हमला कर नवीन को अधमरा कर खेत में फेंक दिया. बीच-बचाव में पहुंची पत्नी को भी पीटा. नवीन का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है. घायलों ने थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा पर भी घटना में लीपापोती का आरोप लगाया है. नवीन के पिता राधेश्याम प्रसाद के अनुसार थाना में आवेदन देने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. पुलिस ने धमकी दी कि उन्हीं के परिजनों को जेल भेजा जायेगा. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने कहा कि दोनों पक्षों से मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

