चतरा. चतरा कॉलेज में सोमवार को एनएसयूआइ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही होली के गीत पर विद्यार्थी जमकर थिरके. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. यह त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आये, यही कामना करता हूं. एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज अंबेडकर ने कहा कि होली आपसी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को लगाने का पर्व है. समारोह की अध्यक्षता मुन्ना यादव ने की. इस अवसर पर राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, प्राचार्य डॉ मुकेश झा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, राजद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, पूर्व उपाध्यक्ष हर्षित चित्रांश, कांग्रेस महासचिव राजवीर, नसरूद्दीन अंसारी, वरीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, गौतम पासवान, विक्रम सिंह, डब्लू पासवान, रितिक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है