चतरा. खरवार भोगता समाज विकास संघ द्वारा सदर प्रखंड के समीप स्थित नीलांबर-पीतांबर मैदान में शुक्रवार को शहीद नीलांबर-पीतांबर का 167वीं शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर झारखंड नहीं, बल्कि पूरे देश का आदर्श हैं. उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज का उत्थान हो सकता है. खरवार भोगता समाज हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है. उनकी मांगों को जिला प्रशासन हर संभव पूरा करने का प्रयास करेगा. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. उन्होंने खरवार भोगता समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा देने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान समाज के एक बच्चे द्वारा अंग्रेजी में भाषण दिये जाने पर उपायुक्त ने सराहना की. कहा कि यह समाज विकास की ओर बढ़ रहा है. हम भी इस समाज से आते हैं. आज जिस तरह समाज के लोग हमसे अपेक्षा रख रहे है, उसी तरह हम भी एक समय दूसरे लोगों से अपेक्षा रखते थे. श्री भोगता ने कहा कि शहीद नीलांबर-पीतांबर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह भोगता व संचालन सचिव विजय कुमार गंझू ने किया. इस अवसर पर राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश, बीडीओ हरिनाथ महतो, सांस्कृतिक टीम के केंद्रीय अध्यक्ष कमाख्या सिंह भोगता, कामेश्वर गंझू, चन्नु गंझू, केंद्रीय सदस्य छठ्ठु सिंह भोगता, अंबिका भोगता, गुल्ली भोगता, कामेश्वर भोगता, विनोद भोगता, मुकेश भोगता, श्याम भोगता, नुतनबाला भोगता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है