28.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जेसीबी से खोदा गया मनरेगा कुआं

प्रखंड में इन दिनों मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में विभागीय नियमों की अनदेखी की जा रहा है. मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग कर मजदूरों को कार्य से वंचित किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मयूरहंड. प्रखंड में इन दिनों मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में विभागीय नियमों की अनदेखी की जा रहा है. मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का प्रयोग कर मजदूरों को कार्य से वंचित किया जा रहा है. ढेबादेरी में मनरेगा मुख्य सड़क किनारे लाभुक लालो मेहता की जमीन पर 12 फीट व्यास वाले कुएं की खुदाई जेसीबी मशीन से की गयी है. लाभुक ने बताया कि मिट्टी हार्ड थी, इसलिए जेसीबी से खुदाई की गयी है. इस संबंध में प्रभारी मनरेगा बीपीओ सतीश मिश्रा ने बताया कि जेसीबी से कुआं खुदाई की स्थल जांच की जायेगी.

लकड़बग्घा से भाई की जान बचानेवाली मोनिका को चेक मिला

मयूरहंड. लावालौंग प्रक्षेत्र के वन विभाग के प्रभारी वनपाल विकास उपाध्याय ने शनिवार को लकड़बग्घा के हमले में घायल मोनिका कुमारी को 15 हजार का चेक दिया. मौके पर वन अध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा, मुखिया पति नरेश भुइयां, उपेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. मालूम हो 10 दिसंबर की शाम मोनिका का भाई नवनीत कुमार अपने घर के दरवाजे के पास अलाव ताप रहा था. इस दौरान लकड़बग्घा ने उस पर हमला कर दिया. मोनिका ने भाई को बचाने के लिए लकड़बग्घा से काफी संघर्ष किया. इसमें वह भी घायल हो गयी. दोनों भाई-बहन अनाथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel