चतरा. सदर प्रखंड के टीकर पंचायत स्थित चंगेर की सड़क भारी बरसात के बाद कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. इससे चंगेर गांव के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. कीचड़युक्त सड़क पर फिसलकर रोजाना लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. इस पथ से हर रोज टीकर, ओबरा, कोलटीकरा, चैनपुर, पाओ, बजराही, कसियाडीह गांव के करीब 250 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाते हैं. ग्रामीणों के अनुसार कीचड़ से गुजरने के दौरान बच्चों का ड्रेस गंदा हो जाता है. सड़क खराब होने के कारण 800 आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार कई बार जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग वे कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. मुखिया रघुनंदन पासवान ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर कई बार सांसद, विधायक से मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है