टंडवा. एनटीपीसी से विस्थापित वाहन मालिकों की बैठक शुक्रवार को राहम स्कूल में हुई. अध्यक्षता शेखर पांडे व संचालन पाली महतो ने किया. इस दौरान एनटीपीसी के पावर प्लांट से फ्लाई ऐश की ढुलाई में लगे वाहन मालिकों के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही बसरिया और टंडवा के ट्रांसपोर्टिंग सड़क की साफ-सफाई ट्रांसपोर्टर द्वारा कराने, लोडिंग में विस्थापित वाहन मालिकों को प्राथमिकता देने, फ्लाई ऐश लोडिंग में सूखा राख लोड करने, भाड़े का भुगतान पूर्व निर्धारित दर पर करने व विस्थापित वाहनों को कोयले की अनलोडिंग में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. साथ ही सिमरिया एसडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने पर भी सहमति बनी. इस अवसर पर मानिक महतो,मुकेश साहू, जितेंद्र महतो, सुनील सुंडी,अशोक महतो, हीरामन महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

