04 सीएच 5- केंद्र में भर्ती बच्चे. हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों को सुविधा नहीं मिल रही है. जिससे केंद्र में भर्ती पांच बच्चों को दिक्कत हो रही है. खाना के नाम पर सिर्फ तीन टाइम यानी सुबह, दोपहर व शाम में दूध में पाउडर मिला कर दिया जा रहा है. खाने-पीने का कोई भी समान नहीं दिया जा रहा है. बच्चों को मेन्यू के अनुसार कुछ भी नहीं मिल रहा है. केंद्र में वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के मझगवां गांव निवासी प्रमोद भुइयां की एक वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी, रामस्वरूप भारती का नौ माह का पुत्र कृष्ण कुमार, गजेंद्र भारती की नौ माह की पुत्री मधु कुमारी, नावाडीह पंचायत के बैरियारचक गांव निवासी सियाराम भुईयां का तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व एक वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार भर्ती है. देखभाल बच्चों की मां किरण देवी, मुनिया देवी, पूनम देवी कर रही हैं. बताया कि बच्चों को सिर्फ दूध दिया जा रहा है. नहाने धोने के लिए साबुन व सर्फ काफी कम मात्रा में दिया जा रहा है. देखभाल के लिए मिलने वाला प्रतिदिन 130-130 रुपया भी नहीं मिल रहा है. हमलोग घर से पैसा लाकर बच्चों की देखभाल कर रहे हैं. बच्चो के परिजनो ने उपायुक्त रमेश घोलप व सिविल सर्जन से सरकार द्वारा मिलने वाले सभी सुविधा देने की मांग की. केंद्र में रहने वाली एएनएम मोनिता लिंडा ने बताया कि बच्चों को वजन के हिसाब से भोजन दिया जा रहा है. कुपोषित बच्चों की देखभाल कर रही महिलाओं को 15 दिन का पैसा एक बार जोड़ कर दिया जायेगा. बीपीएम ने कहा बीपीएम संजय सिन्हा ने कहा कि डाइट चार्ट के हिसाब से बच्चों को भोजन दिया जा रहा है. देखभाल कर रही महिलाओं को पैसा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

