10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें- सांसद

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई.

24 सीएच 18- बैठक में उपस्थित सांसद, डीसी व अन्य. दिशा की बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सांसद व विधायको को पौधा भेंट कर स्वागत किया. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं पीएम आवास, जल जीवन मिशन, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोँषण, बिजली, सड़क व पीएम स्वनिधि योजना समेत अन्य की विस्तार से समीक्षा की गयी. साथ ही चार जुलाई 2025 को हुई बैठक में उठाये गये बिंदुओं के क्रियान्वयन के अनुपालन के स्थिति पर चर्चा की गयी. वृद्धा पेंशन से संबंधित समस्याओं पर समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया गया कि अधिक उम्र के कारण कई लाभुकों के बायोमीट्रिक सत्यापन में परेशानी हो रही है. जिससे वे पेंशन की राशि निकासी नहीं कर पा रहे है. इस पर सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बायोमीट्रिक के अतिरिक्त आयरिस सत्यापन के माध्यम से लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही. कोयला परियोजना से निकलने वाली राख से आम जनो के स्वास्थ्य व आंखो पर पडने वाली दुष्प्रभाव को रोकने के लिए संबंधित परियोजना के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. कोल वाहनो से हो रही दुर्घटना के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया गया. जर्जर सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रो की मरम्मति करा कर संचालित करने को कहा गया. जन आवागमन वाले स्थानों में दाल-भात केंद्र का संचालन की बात कही गयी. सांसद ने विकास योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो तक पहुंचाने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने पदाधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में चतरा विधायक जर्नादन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, बड़कागांव के विधायक रौशन लाल चौधरी, हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, डीएफओ मुकेश कुमार, राहुल मीणा, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ जहुर आलम, सन्नी राज, डीपीआरओ शकील अहमद समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel