9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेंद्र सिंह भोगता की 29 वां पुण्यतिथि मनायी गयी

सदर प्रखंड के उंटा मोड़ में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को स्व महेंद्र सिंह भोगता की 29 वां पुण्यतिथि मनायी.

चतरा. सदर प्रखंड के उंटा मोड़ में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को स्व महेंद्र सिंह भोगता की 29 वां पुण्यतिथि मनायी. इस दौरान विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि हम सब को उनके विचारधारा को आत्मसात करना चाहिए. उनसे हम सब को प्रेरणा लेकर जनहित के लिए समर्पित रहना चाहिए. पूर्व विधायक स्व. महेंद्र सिंह भोगता अपने समाज के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता सहित चतरा के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार प्रसाद दांगी व मंच संचालन धर्मनाथ ठाकुर ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने कहा कि चाचा हमारे पहला गुरु थे. उनके ही पद चिन्हों पर चलकर हमें दीक्षा मिली है. कार्यक्रम में मिथलेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बिनय सिंह, नितीश कुमार सिंह, गोबिंद राम दांगी, दर्शन गंझु, सुरेश गंझु, झलकु गंझु, अदालत देसवारी, प्रदीप सिंह, नरेश सिंह, बिजय दांगी, सरयू राम, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरबिंद सिंह, भोला साहू, उदय वर्मा, सुजीत जयसवाल, विद्यासागर आर्य, बासुदेव दांगी, विनय पाण्डेय, बीरेंद्र सिंह मुन्ना, चम्पा सबरी, अनीता देवी, काली यादव, अमित सिंह, बबलू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष सुमन सौरव, भवानी राय, प्रमोद सिंह भोगता समेत कई शामिल थे.

चार अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को एसआइटी ने किया जब्त

टंडवा.धनगड्डा क्षेत्र से मंगलवार अहले सुबह एसपी के द्वारा गठित एसआइटी की टीम ने अवैध बालू तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है. जिन्हे बुकरू पिकेट को सुपुर्द कर दिया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मौके से गिरफ्तार चार चालकों को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार चालकों में खैल्हा-कटाही गांव निवासी तेतर कुमार, रोहन कुमार, पवन कुमार व दिनेश्वर कुमार का नाम शामिल है. टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ होते हुए बालू की तस्करी को लेकर एसपी को शिकायत मिली थी. जिसके बाद उन्होंने कार्यवाई के लिए एसआईटी टीम का गठन कर मंगलवार की अहले सुबह टंडवा क्षेत्र में भेजा जहां टीम ने सभी ट्रैक्टरों को जब्त किया. अभियान में बुकरू पिकेट प्रभारी नवमी सिंह भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel