40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चतरा में वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत, वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी

Lightning Strike : आज रविवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों व्यक्ति गांव से करीब आधा किमी की दूरी पर महुआ चुनने गये थे. मौसम विभाग ने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चतरा, मो० तसलीम : चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में रविवार की अहले सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान 48 वर्षीय अमरेश सिंह के रूप में हुई है.

महुआ चुनने गये थे दोनों व्यक्ति

रविवार की अहले सुबह दोनों व्यक्ति गांव से करीब आधा किमी की दूरी पर महुआ चुनने गये थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिससे अमरेश की मौत हो गयी. जबकि महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. घटना के बाद से अमरेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

15 अप्रैल को तेज आंधी-तूफान और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है. 15 अप्रैल को एक बार से मौसम का रुख बदलेगा. तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी गयी है. पूरे राज्य में 15 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज (13 अप्रैल) को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा और गुमला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के इन दो युवकों पर भगवान मेहरबान, रातों रात Dream 11 पर जीते करोड़ों रुपये

झारखंड के जज को जान से मारने की धमकी, जेल तोड़कर इन नक्सलियों को छुड़ाने की बात भी कही

होल्डिंग टैक्स में 10 फीसदी की पाना चाहते हैं छूट तो 30 जून तक करें भुगतान, बस इन शर्तों को पूरा करना जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel