10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष पर सैलानियों के लिए तैयार हैं कुंदा के पिकनिक स्पॉट

प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर स्थित राजा गढ़ के पास चारों ओर जंगल, पहाड़ के बीच पत्थरों को तराश कर बनाया गया महादेव मठ लोगों के आकर्षण का केंद्र है.

कुंदा. प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूर स्थित राजा गढ़ के पास चारों ओर जंगल, पहाड़ के बीच पत्थरों को तराश कर बनाया गया महादेव मठ लोगों के आकर्षण का केंद्र है. मंदिर के तीन दिशा से निकलने वाली शिव गुफा के छू कर गुजरती है. उक्त नदी बिहार के बोधगया में फल्गु नदी से मिलती है. यहां पर आने वाले सैलानी प्राकृतिक के अद्भुत सौंदर्य को देखकर रोमांचित हो जाते हैं. महादेव मठ के चारों तरफ वन औषधि व फल-फूल से लदे पेड़ पौधे हैं. नववर्ष पर हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं. साथ ही पूजा अर्चना करते हैं. 16वीं सदी का कुंदा किला आकर्षण का केंद्र है. यह चेरों राजाओं का किला है. किला को पत्थर व चूना से बनाया गया है. किले की लंबाई 92 मीटर, चौड़ाई 52 मीटर व ऊंचाई 10 मीटर है. तीन मंजिला यह किला तीन दिशा से नदी व पहाड़ से घिरा हुआ है. महादेव मठ की दक्षिण दिशा में लगभग 100 मीटर दूरी पर सूर्यकुंड जलप्रपात है. सूर्यकुंड में ठंड के मौसम में गर्म व गरमी के मौसम में ठंड पानी निकलता है.

चुनहेट जलप्रपात

महादेव मठ व राजगढ़ से पूरब दिशा में करीब तीन किमी दूर स्थित चुनहेट जलप्रपात है. इसके समीप ही सैनिक सुरंग है, जहां से राजा के लड़ाकू सैनिक आना जाना करते थे. यहां 500 मीटर ऊंची पहाड़ पर मधुमक्खियां का बसेरा है. मधुमक्खियां के मीठी सुगंध लोगों को खूब आकर्षित करता है. निजी वाहन से यहां तक आने के लिए दो सड़क मार्ग से आया जा सकता है. कुंदा से हारुल गांव तक या फिर कुंदा से अमौना रोड से आना होगा. इसके बाद करीब आधा किमी पैदल चलकर पहुंचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel