हंटरगंज. हंटरगंज-चतरा मुख्य पथ स्थित डुमरी गांव के समीप शनिवार की सुबह बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक हरिओम कुमार खगड़िया (बिहार) के भलोर गांव का रहनेवाला है. पुलिस गश्ती वाहन ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार दो बाइक से दो युवक छत्तीसगढ़ से अपने घर खगड़िया जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

