01 सीएच 11- खलिहान में सुखता केंदू पत्ता. चतरा. लावालौंग वन्य प्राण अश्रायणी (सेंचुरी) क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से केंदू पत्ता की खरीदारी जोरों से की जा रही है. पत्ते की खरीदारी को लेकर गांवों में खलिहान खोला गया है. ठेकेदार व बिचौलिया खुलेआम केंदू पत्ता की खरीदारी कर रहे हैं. सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. हर वर्ष की तरह इस बार भी कुछ ठेकेदार सेंचुरी एरिया के बगल के जंगल का टेंडर लेकर सेंचुरी एरिया में खरीदा गया पत्ता को खपाते हैं. छोटे जंगल की क्षमता कम होने के बाद भी बड़े पैमाने पर पत्ता की खरीदारी दिखायी जाती है. यहां पलामू, चतरा के ठेकेदार सक्रिय हैं. ठेकेदार व बिचौलियों के द्वारा मजदूरों का भी शोषण किया जाता है. कम मजदूरी दी जा रही है. हर वर्ष लाखों रुपये की केंदू पत्ता की खरीदारी की जाती है. वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से केंदू पत्ता की खरीद-बिक्री की जा रही है. सेंचुरी एरिया में एक पत्ता भी तोड़ना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद हर रोज बड़े पैमाने पर केंदू पत्ता की खरीदारी की जा रही है. रिमी, सिलदाग, कोलकोले, लावालौंग, मंधनिया समेत कई पंचायतो के सेंचूरी एरिया में बड़े पैमाने पर केंदू पत्ता की खरीदारी की जा रही है. वनपाल ने कहा प्रभारी वनपाल रवि नायक ने कहा कि अवैध रूप से केंदू पत्ता की खरीदारी करनेवाले पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है