गिद्धौर. सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार शुक्रवार को गिद्धौर थाना पहुंचे. उन्होंने थाना भवन व परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया. साथ ही विभिन्न पंजी और गतिविधियों को देखा. लंबित कांडों का अवलोकन किया. संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का हिदायत दिया. उन्होंने वर्षों से अफीम तस्करी में जेल गये अभियुक्तों और वैसे अभियुक्त जो जमानत पर बाहर हैं, उनपर विशेष निगरानी रखने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. एसडीपीओ ने थाना से संबंधित महत्वपूर्ण पंजी में फरारी, गिरोह, डकैती, लूट, आर्म्स लाइसेंस, गृह भेदन, मलखाना, उग्रवाद संबंधित पंजी का निरीक्षण कर कई हिदायत दी. इसके अलावा थाना क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए नियमित गश्ती व अपराध पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षण अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है