9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..आम्रपाली में तीसरे फेज के खनन का टेंडर कलिंगा कॉमर्शियल को मिला

आम्रपाली कोल परियोजना के तीसरे चरण में खनन टेंडर खुलने के बाद अटकलों पर विराम लग गया है.

10 सीएच 8- आम्रपाली जीएम कार्यालय. टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना के तीसरे चरण में खनन टेंडर खुलने के बाद अटकलों पर विराम लग गया है. इस चरण का 8649.61 करोड़ का टेंडर कलिंगा कॉमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 23.35% कम दर पर 6629.72 करोड़ में अपने नाम किया. पहले इस टेंडर में 18 कंपनियों ने भाग लिया था, लेकिन इस बार केवल तीन कंपनियां शामिल हुईं-कलिंगा, एनसीसी (21.05%) और एएमपीएल (19.01%). पिछली बार कैलिबर कंपनी ने 18.90% कम दर पर टेंडर जीता था, लेकिन अयोग्य साबित हुई. नुरावी इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट ने कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद कोर्ट ने पुनः टेंडर कराने का निर्देश दिया. वर्तमान में खनन कार्य कर रही एएमपीएल कंपनी का ठेका अप्रैल में समाप्त हो चुका है. इस बार के टेंडर की खास बात यह है कि खनन के साथ-साथ शिवपुर साइडिंग तक कोयला ढुलाई का कार्य भी उसी कंपनी को करना होगा. सात वर्षों के इस ठेके में कंपनी को 413.59 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन और 233.32 मिलियन टन कोयला निकालना है, जिसमें से 139 मिलियन टन कोयला शिवपुर साइडिंग तक ढोना होगा. खनन कार्य के लिए कुमडांग कला, कुमखुर्द और उड़सु गांवों के कुल 900 परिवारों को विस्थापित करने की योजना है. ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि टेंडर जीतने वाली कंपनी को रैयतों के अधिकारों का सम्मान करना होगा, अन्यथा वे ठोस कदम उठाने को स्वतंत्र हैं. सीसीएल को दोबारा टेंडर कराने से लगभग 2000 करोड़ का लाभ हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel