34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चतरा में तेज हुई पंचायत चुनाव सरगर्मी, राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया आरक्षण रोस्टर

जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग व राज्य पंचायती राज विभाग को भेज दिया गया है.

चतरा : जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग व राज्य पंचायती राज विभाग को भेज दिया गया है. जिला परिषद, प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्यों का आरक्षण रोस्टर तैयार कर भेजा गया है. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है, जिसे लेकर संभावित प्रत्याशियों की भाग दौड़ शुरू हो गयी है. हर ओर चुनाव की चर्चा होने लगी है.

तैयार रोस्टर के अनुसार, जिला परिषद को लेकर भाग-1 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इस तरह भाग-2 अनारक्षित महिला, भाग-3 अनुसूचित जाति अन्य, भाग-4 अनुसूचित जाति अन्य, भाग-5 अनुसूचित जाति महिला, भाग-6 अनारक्षित अन्य, भाग-7 अनुसूचित जाति महिला, भाग-8 अनुसूचित जाति अन्य, भाग-9 अनुसूचित जाति महिला, भाग-10 अनुसूचित जाति महिला, भाग-11 अनारक्षित अन्य, भाग-12 पिछड़ा वर्ग महिला,

भाग-13 पिछड़ा वर्ग अन्य, भाग-14 अनारक्षित महिला, भाग-15 अनारक्षित अन्य, भाग-16 अनारक्षित अन्य, भाग-17 अनारक्षित महिला, भाग-18 अनारक्षित महिला, भाग-19 अनारक्षित अन्य व भाग-20 अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है. प्रमुख पद के लिए प्रतापपुर प्रखंड को अनारक्षित महिला, कुंदा को अनुसूचित जाति अन्य, लावालौंग को अनुसूचित जाति अन्य, चतरा को अनुसूचित जाति महिला, हंटरगंज को पिछड़ा वर्ग महिला, कान्हाचट्टी को अनुसूचित जाति महिला,

इटखोरी को अनारक्षित महिला, मयूरहंड को अनारक्षित अन्य, गिद्धौर को अनारक्षित महिला, पत्थलगड्डा को अनारक्षित अन्य, सिमरिया को अनारक्षित अन्य व टंडवा प्रखंड को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर अरुण कुमार एक्का ने कहा कि आरक्षण रोस्टर तैयार राज्य निर्वाचन आयोग व राज्य पंचायती राज विभाग को भेजा गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें