19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अवैध कोयले की तस्करी जारी, प्रशासन मौन

जिले में अवैध कोयले की तस्करी जारी है.

चतरा. जिले में अवैध कोयले की तस्करी जारी है. हर रोज काफी संख्या में अवैध कोयला लदे हाइवा व ट्रक जिला मुख्यालय के सड़को से होकर गुजर रहे हैं. हंटरगंज से होकर कोयले को बिहार भेजा जा रहा है. रात में अवैध कोयला लदे वाहनों का परिचालन होता है. कई वाहन मालिक फर्जी चालान के माध्यम से कोयले की तस्करी कर रहे हैं. अधिकांश लातेहार क्षेत्र से कोयला लदा वाहन गुजरता है. जबड़ा, बगरा, लमटा, जिला मुख्यालय के अलावा जोरी, हंटरगंज के सड़क से होकर बिहार, यूपी जा रहा है. इसके अलावा टंडवा से भी कई अवैध कोयला लदा वाहन सिमरिया, जिला मुख्यालय से होकर बिहार जा रहा है. कोयला बिहार व यूपी के ईंट भट्ठों के अलावा विभिन्न फैक्ट्रियों में पहुंचाया जा रहा है. कोयले की तस्करी से सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं तस्कर मालामाल हो रहे हैं. अवैध कोयले की तस्करी की जानकारी पुलिस व वन विभाग के पदाधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सीसीएलकर्मियों की मिलीभगत से कोयले की तस्करी हो रही है. अवैध कोयला यूपी, बिहार के अलावा जिले के स्थानीय ईंट भट्ठों में भी पहुंच रहा है. इस मामले में दक्षिणी प्रमंडल के डीएफओ मुकेश कुमार ने कहा कि अवैध कोयला तस्करी की सूचना मिल रही है. जांच अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान बिना चालान कोयला लदा वाहन पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel