चतरा. सदर प्रखंड के लेम पंचायत के भोजिया गांव में रविवार को भाकपा माले की ओर से कॉमरेड एके राय का छठा शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. साथ ही एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. भाकपा माले के जिला सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि कॉमरेड एके राय मजदूरों, किसानों के मजबूत नेता थे. झारखंड राज्य के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी. झारखंड अलग होने के बावजूद यहां के नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. पलायन की समस्या बरकरार है. उन्होंने सभी को उनके विचारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की बात कही. इस दौरान पार्टी मजबूती पर चर्चा की गयी. मौके पर चतरा सदर प्रखंड सचिव शंकर कुमार, जिला सदस्य सनू भारती, पंचायत सचिव रूपेश कुमार, गुलाबी भारती, अनिल भारती, चरण भारती, अनिता देवी, उपेंद्र भारती, नेहा देवी, कौशली देवी, फुलिया देवी, सुरेंद्र भारती, प्रभु भारती समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

