चतरा. चतरा-डोभी मुख्य पथ स्थित एक रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवक मनीष कुमार उर्फ बंटी की तबीयत बिगड़ गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी तबीयत में सुधार हुआ. मनीष ने बताया कि गर्मी से राहत के लिए रेस्टोरेंट में कोल्ड ड्रिंक पीया था. दो घूंट पीते ही जी मचलाने लगा. इसके बाद देखा तो बोतल के अंदर मरा हुआ कॉकरोच और गुटका का रैपर तैर रहा था. इसके बाद इसकी शिकायत फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर से की. इस संबंध में फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल में मरा हुआ कॉकरोच और गुटका का रैफर होने की शिकायत की मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
सड़क पर अतिक्रमण से वाहन चालक परेशान
प्रतापपुर. प्रखंड के घोरीघाट (सिलदाहा) मुख्य बाजार को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. सड़क पर ही सब्जी, फल, होटल सहित कई अन्य दुकानें खुल गयी हैं. इस वजह से सड़क संकीर्ण हो गयी है. ऐसे में वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती है. हमेशा यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार मरीज ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस जाती है. मुखिया रीना देवी ने बताया कि सिलदाहा पुल से मिनी मियां की दुकान तक अतिक्रमण किया गया है. सीओ विकास कुमार टुडू ने अतिक्रमण करने वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा है. साथ ही ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है