इटखोरी. प्रखंड के आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण नौ वर्षों से अधूरा पड़ा है. ये केंद्र रसौनी (धनखेरी), कुरजुन (परसौनी), गोदाम मोहल्ला (शहरजाम), नावाडीह (करनी) और पिपरा (नवादा) में स्थित हैं. वर्ष 2016-17 की योजना के तहत इन भवनों का निर्माण समाज कल्याण विभाग और मनरेगा की राशि से किया जा रहा था. प्रत्येक भवन के लिए लगभग छह लाख रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित थी. बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने जानकारी दी कि कार्य एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है और यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सभी भवनों को 25 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य उस समय के मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा कराया जा रहा था. वर्षों से अधूरे भवनों के कारण बच्चों और महिलाओं को पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. धुन्ना मुखिया सम्मानित इटखोरी. संपूर्णता अभियान में बेहतर कार्य करने पर डीसी कीर्तिश्री जी ने धुन्ना पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. मालूम हो कि संपूर्णता अभियान के तहत पंचायत में साफ सफाई के अलावा विकास योजनाओं को पूरा की थी. डीसी द्वारा सम्मानित किये जाने पर मुखिया सोनी कुमारी ने पंचायत की जनता का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

