इटखोरी. करनी पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रमुख प्रिया कुमारी, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, जिप सदस्य सरिता देवी व मुखिया किरण देवी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर लाभुकों के बीच धोती- साड़ी और लूंगी का वितरण किया गया. बीडीओ ने कहा कि पुनर्विवाह योजना के तहत विधवा महिला को पुनर्विवाह करने पर सरकार की ओर से दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने वृद्धा पेंशन, मंईयां योजना की भी जानकारी दी. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति, कल्याण विभाग समेत कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

