27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार युवक गिरफ्तार

सदर पुलिस ने 15 पुड़िया (2.58 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लाईन मुहल्ला निवासी चंदन राणा, दीभा मुहल्ला निवासी सतीश कुमार पांडेय, बिंड मुहल्ला निवासी मो शहबाज व राईन मुहल्ला निवासी मो तालीब उर्फ राजा के नाम शामिल है.

चतरा. सदर पुलिस ने 15 पुड़िया (2.58 ग्राम) ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लाईन मुहल्ला निवासी चंदन राणा, दीभा मुहल्ला निवासी सतीश कुमार पांडेय, बिंड मुहल्ला निवासी मो शहबाज व राईन मुहल्ला निवासी मो तालीब उर्फ राजा के नाम शामिल है. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को सूचना मिली थी कि चतरा-डाढ़ा मुख्य मार्ग स्थित मैदान के पास तीन-चार युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान 15 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त की गयी. वे एक पुड़िया को 300 रुपये में बेचते थे. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 4500 रुपये है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई अनुरंजन कुजूर, हरिशचंद्र तिरवार, शमी अंसारी, राहुल सिंह व कई जवान शामिल थे.

थाना के सामने ब्राउन शुगर बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर

चतरा. सदर थाना के सामने मैदान में ब्राउन शुगर बेचने वाले अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस के नाक के नीचे ब्राउन शुगर बिक रहा था, लेकिन पुलिस को या तो पता नहीं चलता था या पता होने के बावजूद वे अनजान बने हुए थे. आखिर किनके संरक्षण में ब्राउन शुगर खुलेआम बिक रहा था. प्रभात खबर में लगातार दो दिन (12 व 13 फरवरी) शहर में बेरोक-टोक हो रही ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमा सक्रिय हुआ और छापामारी अभियान शुरू की गयी. इस दौरान 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना के सामने ब्राउन शुगर बिकने की बात एसडीपीओ संदीप सुमन ने भी स्वीकार की है. बताया कि ब्राउन शुगर बेचने वालों को चिन्हित कर छापामारी की जा रही है. फिलहाल पकड़ से बाहर है. जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस कारोबार में शामिल लोगो पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि चतरा में लंबे समय से अफीम गढ़ रहा है, काफी लोग सक्रिय है. चतरा जिले के कई जगहों पर ब्राउन शुगर बनाते हैं और उसे शहर में लाकर बेचते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें