10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी पिस्टल व कट्टा के साथ टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापेमारी अभियान

कार्रवाई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापेमारी अभियान : किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे उग्रवादी चतरा. पिपरवार पुलिस ने बेंती मैदान के पास से टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 7.62 एमएम का दो गोली, एक बाइक (जेएच 01 एजे- 3117) व तीन मोबाइल फोन जब्त किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान बेंती के पाहनटोंगरी गांव निवासी निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू, लालबिहारी कुमार गंझू, मोलमोहरा गांव के रामलाल कुमार गंझू व रांची जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम गांव निवासी अरविंद कुमार गंझू के रूप में की गयी. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. इनसे कई मामलों के खुलासे की संभावना है. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार की शाम समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बेंती स्थित मैदान के पास टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी एकत्रित हुए हैं. उनकी मंशा किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की हैं. सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेंती मैदान के पास से चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से हथियार, बाइक व मोबाइल फोन जब्त किया गया. पूछताछ में उग्रवादियों ने 16 दिसंबर को खलारी थाना क्षेत्र के एकेटी गैरेज के पास गोली चालन की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बताया है कि एक ट्रक चालक पर लेवी वसूलने व भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से गोली चलायी गयी थी. पिपरवार थाना में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार चारों उग्रवादियों को जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार निरंजन गंझू का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ 17 सीएलए एक्ट, यूएपीए, आर्म्स एक्ट से संबंधित चार मामले पिपरवार थाना में दर्ज हैं. छापेमारी टीम में टंडवा एसडीपीओ के अलावा पुलिस निरीक्षक उत्तम कुमार तिवारी, पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार, एएसआई राजेश कुमार यादव व जिला बल के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel