18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिका आश्रय गृह से चार किशोरी हुई फरार

सदर प्रखंड के ऊंटा में स्थित बालिका आश्रय गृह से शनिवार की रात चार किशोरियों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है.

चतरा. सदर प्रखंड के ऊंटा में स्थित बालिका आश्रय गृह से शनिवार की रात चार किशोरियों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आश्रय गृह में हड़कंप मच गया. फरार होनेवाली किशोरियां विभिन्न क्षेत्रों की रहनेवाली हैं. इसकी जानकारी आश्रय गृह प्रबंधन की महिलाओं ने सदर पुलिस को दी है. पुलिस फरार किशोरियों की बरामदगी को लेकर अभियान चला रही है. आश्रय गृह का संचालन एनजीओ की ओर से हो रहा है. बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) की ओर से किशोरियों को आश्रय गृह में सौंपा जाता है. जानकारी के अनुसार चारों शनिवार रात खाना खाकर सोने चली गयी. इसके बाद मध्य रात्रि को फरार हो गयी. इसकी जानकारी आश्रय गृह प्रबंधन के लोगों को रविवार की सुबह तब मिली, जब चारों को नहीं देखा गया. इसके बाद किशोरियों की खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. किशोरियों की बरामदगी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल :

ऊंटा स्थित बालिका आश्रय गृह से किशोरियों के फरार होने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. एक माह में आश्रय गृह से फरार होने की घटना दो बार घट चुकी है. अब तक सात किशोरियां फरार हो चुकी है. 13 मई की रात तीन किशोरी फरार हो गयी. इस तरह एक माह में सात किशोरी आश्रय गृह से फरार हो गयी है. 14 जून की रात चार किशोरी फरार हो गयी. अब तक एक भी किशोरी की बरामदगी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel