19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम के साथ एक महिला सहित चार गिरफ्तार

सदर पुलिस ने बरैनी रोड के पास से दो किलो 370 ग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें लावालौंग प्रखंड के हेड़ुम गांव निवासी अनुज कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, दिनेश कुमार व चानी गांव निवासी रीना देवी के नाम शामिल है.

चतरा़ सदर पुलिस ने बरैनी रोड के पास से दो किलो 370 ग्राम अफीम के साथ एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें लावालौंग प्रखंड के हेड़ुम गांव निवासी अनुज कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, दिनेश कुमार व चानी गांव निवासी रीना देवी के नाम शामिल है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि बरैनी दुंबी रोड से कुछ लोग अफीम लेकर जानेवाले थे. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने बरैनी रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर उक्त लोग वहां पहुंचे. एक बाइक सवार लोग गाड़ी खड़ी कर भागने लगे. उन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान दोनों बाइक की डिक्की से अफीम बरामद की गयी. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा कई जवान शामिल थे.

दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार

सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें कोलाडीह निवासी जितेंद्र यादव उर्फ शेरू यादव व देवी मंडप किशनुपर मुहल्ला निवासी सतीश कुमार उर्फ गोलू शामिल है. जितेंद्र पर पोक्सो एक्ट व सतीश पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. दोनों फरार चल रहा था. थाना प्रभारी ने बताया छापामारी अभियान चला कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें