12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से हाइवा में लगी आग

चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी.

टंडवा. शिवपुर रेलवे साइडिंग स्थित कोल डंपिंग यार्ड में एक बड़ी घटना टल गयी. हाइटेंशन तार के संपर्क में आने से एक हाइवा (डब्ल्यूबी 57 डी-3357) धू-धूकर जल गया. चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी. बताया जा रहा है कि कोल डंप करने के बाद चालक हाइवा का डाला उठाकर जा रहा था. इसी दौरान वाहन ओवरहेड लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे हाइवा में आग लग गयी. सूचना पाते ही एनटीपीसी से सीआइएसएफ यूनिट का अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हाइवा पूरी तरह जल कर नष्ट हो चुका था.

शिक्षक-अभिभावक की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा

चतरा. पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उवि मोकतमा में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने की. बैठक में छात्रों की उपस्थिति, शैक्षणिक उपलब्धियां, पीएम पोषण योजना, विद्यालय की सुविधाएं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. रेल परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षिका कंचन देवी को स्थानांतरण पर विदाई दी गयी. इस अवसर पर शिक्षक संतोष दयाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, शिक्षक फिरोज अख्तर, कंचन देवी, राहुल कुमार, अजय राम रजक, संतोष दयाल, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र राम, प्रविंद कुमार, लिपिक विजय कुमार, पिरामल फाउंडेशन की आयुषी शौर्या सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel