13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रो के बीच हुई मारपीट, बचाने पहुंचे कॉलेज कर्मी हुए घायल

तरा कॉलेज परिसर में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना ने शिक्षा संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचायी है.

27 सीएच 22- घायल कर्मी. चतरा. चतरा कॉलेज परिसर में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना ने शिक्षा संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचायी है. विवाद की शुरुआत ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना से कई छात्रों के आवेदन रिजेक्ट होने के बाद हुई. एक छात्र संगठन ने इस मुद्दे को लेकर डीडीसी को आवेदन दिया और उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे. इसी दौरान दूसरे गुट ने छात्रों को रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी. बाद में छात्र उपायुक्त को आवेदन देकर कॉलेज लौटे, जहां दूसरे गुट ने पहले गुट के छात्रों पर हमला कर दिया. इस दौरान कॉलेज कर्मी जयविंद सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुर्सी से सिर पर मारा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य कर्मियों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. कॉलेज परिसर में हुई इस हिंसा से छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों में नाराजगी है. सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे पढ़ाई-लिखाई का माहौल प्रभावित होता है. घायल कर्मी द्वारा अब तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है, जिससे मामले की कानूनी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel