हंटरगंज. चतरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के घोषित प्रत्याशी केएन त्रिपाठी गुरुवार को हंटरगंज पहुंचे. टिकट मिलने के बाद गुरुवार को पहुंचे श्री त्रिपाठी का प्रतापपुर मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने माला व बुके देकर स्वागत किया. ननहक यादव के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया. को-ऑर्डिनेशन कमेटी बना कर बूथ स्तर पर मजबूती के साथ कार्य करने की बात कही गयी. श्री त्रिपाठी ने कहा कि यहां से कोयला बाहर भेजा जाता है. कोल परियोजनाओं में बाहरी लोग काम कर रहे हैं. यहां के लोग बेरोजगार हैं. जीत मिलने पर रोजगार के लिए फैक्ट्री व शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस बार तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना हैं. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, सीपीआइएम के वरिष्ठ नेता राजदेव सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, प्रदीप गुप्ता, कमल कुमार केसरी, मुखिया ब्रिज किशोर सिंह, बसंती पन्ना, दीपा भारती, बबलू मेहता. मुखिया प्रतिनिधि चैतू यादव, रामजी यादव, जितेंद्र सिंह, रेणु दास, मो सरदम, मो रिजवान समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फैक्ट्री व शिक्षा के लिए कॉलेज खोला जायेगा : त्रिपाठी
कार्यकर्ताओं ने माला व बुके देकर स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement